ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा खाना खाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने कहा बीफ हटाओ!
Updated: November 1, 2018, 11:24 AM IST
कुछ दिन पहले बीसीसीआई की एक टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी जहां उसके सदस्यों ने सीरीज के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से वेजिटेरियन मेन्यू रखने की मांग की है. साथ ही बीसीसीआई ने गुजारिश की है कि वो टीम इंडिया के मेन्यू से बीफ हटा दे. आपको बता दें हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लंच मेन्यू में बीफ रखा गया था, जिसका खासा विरोध हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
टी20 सीरीज- टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 गाबा में 21 नवंबर को होगा. दूसरा टी20 एमसीजी में 23 नवंबर को होगा. तीसरा टी20 एससीजी में 25 नवंबर को होगा. टेस्ट सीरीज- 6 दिसंबर को एडिलेड में पहला टेस्ट खेला जाएगा. 14 दिसंबर को पर्थ में दूसरा टेस्ट होगा. 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट एमसीजी में होगा. 3 जनवरी 2019 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का आखिरी टेस्ट होगा. 12 जनवरी को एससीजी में पहला वनडे खेला जाएगा. 15 जनवरी को दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में होगा. तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा.
from Cricket – India News https://ift.tt/2SB7qua




No comments:
Post a Comment