हिंदी न्यूज़ – Dont include beef in Team India’s menu, bcci to cricket australia- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा खाना खाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने कहा बीफ हटाओ! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 31 October 2018

हिंदी न्यूज़ – Dont include beef in Team India’s menu, bcci to cricket australia- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा खाना खाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने कहा बीफ हटाओ!


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा खाना खाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने कहा बीफ हटाओ!
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसा खाना खाएगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने कहा बीफ हटाओ!
News18Hindi

Updated: November 1, 2018, 11:24 AM IST

टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों अपने डाइट पर खासा ध्यान दे रहे हैं. मंगलवार को ही खबर आई थी कि टीम इंडिया ने अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई से केले मुहैया कराने की मांग की है. वैसे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है जिसके लिए टीम इंडिया का मेन्यू तक हो चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम के मेन्यू में ज्यादा से ज्यादा वेजिटेरियन चीजें रखने की मांग रखी है.

कुछ दिन पहले बीसीसीआई की एक टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी जहां उसके सदस्यों ने सीरीज के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से वेजिटेरियन मेन्यू रखने की मांग की है. साथ ही बीसीसीआई ने गुजारिश की है कि वो टीम इंडिया के मेन्यू से बीफ हटा दे. आपको बता दें हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लंच मेन्यू में बीफ रखा गया था, जिसका खासा विरोध हुआ था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
टी20 सीरीज- टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 गाबा में 21 नवंबर को होगा. दूसरा टी20 एमसीजी में 23 नवंबर को होगा. तीसरा टी20 एससीजी में 25 नवंबर को होगा. टेस्ट सीरीज- 6 दिसंबर को एडिलेड में पहला टेस्ट खेला जाएगा. 14 दिसंबर को पर्थ में दूसरा टेस्ट होगा. 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट एमसीजी में होगा. 3 जनवरी 2019 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का आखिरी टेस्ट होगा. 12 जनवरी को एससीजी में पहला वनडे खेला जाएगा. 15 जनवरी को दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में होगा. तीसरा वनडे 18 जनवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा.

और भी देखें

Updated: October 29, 2018 08:41 PM ISTअंबाती रायुडू ने लगाया तीसरा वनडे शतक



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2SB7qua

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages