हिंदी न्यूज़ – Xiaomi Redmi Note 6 Pro is going to launch today in India, Watch the live event- आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro, ऐसे देखें LIVE - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Xiaomi Redmi Note 6 Pro is going to launch today in India, Watch the live event- आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro, ऐसे देखें LIVE


आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro, ऐसे देखें LIVE
फेशियल रिकॉग्निशन के लिए इस स्मार्टफोन में इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है.
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 9:31 AM IST

चीन की कंपनी शियोमी (Xiaomi) 22 नवंबर यानी आज अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro लॉन्च करने जा रही है. इस फोन के लॉन्चिंग इवेंट को आप फेसबुक और शियोमी की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर 23 नवंबर से शियोमी के इस नए फोन की पहली सेल शुरू होगी. फ्लिपकार्ट ने HDFC को अपने एक्सक्लूसिव क्रेडिट और डेबिट कार्ड पार्टनर के रूप में जोड़ा है. ऐसे में यूजर Redmi Note 6 Pro खरीदने पर कैशबैक या नो-कॉस्ट EMI डील्स की उम्मीद कर सकते हैं.

इतनी हो सकती है कीमत
शियोमी का Redmi Note 6 Pro सबसे पहले थाईलैंड में लॉन्च हुआ था. इसके बाद इस स्मार्टफोन को इस महीने की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया. इंडोनेशिया में इस स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की कीमत 2,899,000 IDR (करीब 14,300 रुपये) है. यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की है. वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 3,299,000 IDR (करीब 16,250 रुपये) है.

ये भी पढ़ेंः Xiaomi फोन के ये यूज़र्स ऐसे कर लें अपडेट, बदल जाएंगे कई फीचर्स4GB या 6GB रैम के साथ आ सकता है ये फोन
Redmi Note 6 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.18 इंच का डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है. यह स्मार्टफोन 4GB या 6GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आ सकता है. इसके स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. Redmi Note 6 Pro में 4,000 mAh की बैटरी हो सकती है. इस स्मार्टफोन के रियर में 12 मेगापिक्सेल और 5 मेगापिक्सेल के कैमरे होंगे. वहीं, सेल्फी के लिए Redmi Note 6 Pro में 20 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल के कैमरे होंगे. यह स्मार्टफोन MIUI 10 पर चलेगा, जो कि एंड्रॉयड 8.1 Oreo पर बेस्ड है.

फोन के रियर में है फिंगरप्रिंट सेंसर
इस स्मार्टफोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. इसके अलावा, फेशियल रिकॉग्निशन के लिए इस स्मार्टफोन में इंफ्रारेड सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5 और चार्जिंग के लिए माइक्रो USB 2.0 जैसे स्पेशिफिकेशंस हैं. (ये भी पढ़ेंः कहीं चोरी के तो नहीं है आपके शियोमी, सैमसंग, वनप्लस, वीवो, iPhone के स्मार्टफोन, ऐसे करें पता )

और भी देखें

Updated: November 21, 2018 11:44 AM ISTVIDEO: फंसा सकता है Google Chrome पर किया गया Private Search, सब हो जाता है Save



Source link



from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2QfdCK2

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages