हिंदी न्यूज़ – Three players who could replace kl rahul and Murali Vijay in Test Side- फिर फ्लॉप हुए मुरली विजय, के एल राहुल, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Monday, 17 December 2018

हिंदी न्यूज़ – Three players who could replace kl rahul and Murali Vijay in Test Side- फिर फ्लॉप हुए मुरली विजय, के एल राहुल, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह!


फिर फ्लॉप हुए मुरली विजय और के एल राहुल, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह!
फिर फ्लॉप हुए मुरली विजय, के एल राहुल, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह!
News18Hindi

Updated: December 17, 2018, 3:32 PM IST

खराब ओपनिंग टीम इंडिया के लिए एक बड़ी बीमारी बन गई है. पिछले 3 विदेशी दौरों पर भारतीय ओपनर्स ने बुरी तरह निराश किया है. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज क्रीज पर कम और पैवेलियन में ज्यादा समय बिता रहे हैं. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में खराब प्रदर्शन के बाद शिखर धवन की टीम से छुट्टी हुई और अब मुरली विजय और के एल राहुल के साथ भी शायद कुछ ऐसा ही होने वाला है. मुरली विजय और के एल राहुल दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे हैं और ऐसा मुमकिन है कि टीम इंडिया अब उनके खिलाफ कड़ा फैसला उठा सकती है. वैसे टीम इंडिया के सामने 3 बड़े विकल्प हैं, जो इनकी जगह ले सकते हैं.
पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले पृथ्वी शॉ अब फिट हैं और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया का ये बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में जरूर खेलेगा. अगर राहुल और विजय अच्छे रन बनाते तो हो सकता था कि शॉ को ज्यादा मौके नहीं मिलते लेकिन इन दोनों की नाकामी के बाद अब मुमकिन है कि शॉ को अब लगातार मौके दिए जाएं.

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल- कर्नाटक का ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से रनों का अंबार लगा रहा है. हालांकि उनको अबतक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. लेकिन शायद अब ये समय आ गया है कि मयंक को टेस्ट टीम में मौका दिया जाए. मयंक इंडिया ए के लिए विदेश में भी मैच खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है.

शुभमन गिल

शुभमन गिल- भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले शुभमन गिल भी राहुल और विजय का विकल्प हो सकते हैं. पर्थ टेस्ट के दौरान एक चर्चा में खुद हरभजन सिंह ने शुभमन गिल का नाम लिया. उनके मुताबिक भारत में टैलेंट की कमी नहीं है और अब टीम इंडिया को रन बना रहे बल्लेबाजों को मौका देना चाहिए. आपको बता दें शुभमन गिल ने रविवार को ही तमिलनाडु के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है.

और भी देखें

Updated: December 17, 2018 08:40 PM ISTInd Vs Aus: पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर, मयंक अग्रवाल-हार्दिक पांड्या को मौका



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2LrEXnu

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages