फिर फ्लॉप हुए मुरली विजय, के एल राहुल, ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं जगह!
Updated: December 17, 2018, 3:32 PM IST
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले पृथ्वी शॉ अब फिट हैं और ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया का ये बल्लेबाज तीसरे टेस्ट में जरूर खेलेगा. अगर राहुल और विजय अच्छे रन बनाते तो हो सकता था कि शॉ को ज्यादा मौके नहीं मिलते लेकिन इन दोनों की नाकामी के बाद अब मुमकिन है कि शॉ को अब लगातार मौके दिए जाएं.
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल- कर्नाटक का ये बल्लेबाज पिछले काफी समय से रनों का अंबार लगा रहा है. हालांकि उनको अबतक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. लेकिन शायद अब ये समय आ गया है कि मयंक को टेस्ट टीम में मौका दिया जाए. मयंक इंडिया ए के लिए विदेश में भी मैच खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है.
शुभमन गिल
शुभमन गिल- भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाले शुभमन गिल भी राहुल और विजय का विकल्प हो सकते हैं. पर्थ टेस्ट के दौरान एक चर्चा में खुद हरभजन सिंह ने शुभमन गिल का नाम लिया. उनके मुताबिक भारत में टैलेंट की कमी नहीं है और अब टीम इंडिया को रन बना रहे बल्लेबाजों को मौका देना चाहिए. आपको बता दें शुभमन गिल ने रविवार को ही तमिलनाडु के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है.
from Cricket – India News https://ift.tt/2LrEXnu





No comments:
Post a Comment