ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है.
Updated: November 21, 2018, 8:30 PM IST
कोहली ने मैच के बाद कहा, “चीजों पर अब ज्यादा सोचने का समय नहीं है. हम गलतियों से सीख लेकर अच्छी वापसी कर सकते हैं. हमने बल्ले से शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन मध्यम ओवरों में टीम लड़खड़ा गई. आखिरी में जब ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें लगा कि हम जीत जाएंगे. लेकिन पंत के आउट होने के बाद मैच फिर पलट गया.”
भारतीय कप्तान ने मैच में शानदार अर्धशतक बनाने वाले धवन की तारीफ करते हुए कहा, “शीर्ष क्रम में वह एक मजबूत खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी-20 में अब तक शतक नहीं लगाया है, लेकिन जिस तरह से वह खेलते हैं इससे उनको फायदा होता है.”
ये भी पढ़ें: जीतते-जीतते आखिरी ओवर में 4 रन से हार गई टीम इंडिया, ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंटकोहली ने भारी संख्या में मैच देखने आए भारतीय दर्शकों की प्रशंसा करते हुए कहा, “चाहें हम जहां कहीं भी खेलें, काफी संख्या में भारतीय दर्शक हमारा समर्थन करते आते हैं. यह एक नजदीकी मुकाबला था और दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ी भी इसे लेकर काफी उत्साहित थे.”
from Cricket – India News https://ift.tt/2PFvD4y




No comments:
Post a Comment