कोहली ने 87 गेंदों में 64 रन की पारी खेली.
Updated: December 1, 2018, 12:14 PM IST
cricket.com.au. से बातचीत में हार्डी ने कहा, “हां, ये वास्तव में बहुत अच्छी फीलिंग है. वह मेरी गेंद पर मैदान के चारों ओर शॉट खेल रहे थे और इसी बीच उन्होंने एक गेंद मेरे तरफ खेल दी. वह एक शानदार अनुभव था.”
जब उनसे पूछा गया कि अपने करियर में आपको गेंदबाजी करते हुए किसके खिलाफ सबसे ज्यादा कठिनाई हुई है. इस पर उन्होंने कहा, “मेरे हिसाब से कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करनी वास्तव में बहुत कठिन थी. वह जाहिरतौर पर वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं. शायद वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके खिलाफ गेंदबाजी करनी बड़ी चुनौती थी, क्योंकि उनके खिलाफ गलती की कोई संभावनाएं नहीं रहती.”
ये भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ हुए चोटिल तो इस दिग्गज क्रिकेटर ने दिया रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाने का सुझावपिछले साल, हार्डी को एशेज सीरीज के पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को वॉर्म अप मैच में गेंदबाजी करने का मौका मिला था. अच्छी बात ये रही कि उन्होंने जो रूट को महज 9 रन पर आउट कर दिया था. लेकिन उन्होंने कोहली के विकेट को ज्यादा कीमती बताया है. हार्डी ने इस मैच में बैट से भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह 86 रन बनाकर आउट हुए.
from Cricket – India News https://ift.tt/2DUqWg7





No comments:
Post a Comment