पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए.
Updated: December 1, 2018, 11:20 AM IST
वहीं माइकल वॉन ने पृथ्वी शॉ के चोटिल हो जाने के बाद निराशा जताई है, साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में उनकी जगह लें. उनका मानना है कि रोहित एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें हैरानी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपने आपको स्थापित नहीं कर पाए हैं.
Such a shame if @PrithviShaw misses the 1st Test versus the Aussies .. Fantastic young talent .. I personally would replace him with @ImRo45 at the top of the order .. He is far too good not to master Test Cricket .. #AUSvIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 30, 2018
जहां तक रोहित के टेस्ट रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम 43 पारियों में 1,479 रन हैं. इस दौरान उनका औसत 40 का रहा है. लेकिन लाल गेंद के खिलाफ जूझने की वजह से रोहित को पिछले महीनों के दौरान द. अफ्रीका दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर निकाल दिया गया था. लेकिन ये बात भी गौर करने वाली है कि वह सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नियमित तौर पर खेलते हैं. वैसे उन्होंने आज तक टेस्ट में भारत के लिए ओपन नहीं किया, अगर उन पर चांस दिया जाता है तो वह कैसा प्रदर्शन करेंगे. बहरहाल, ये तो वक्त ही तय करेगा.ये भी पढ़ें: टीम इंडिया फेवरेट है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस ‘डरावने सच’ से कैसे निपटेंगे विराट कोहली?
from Cricket – India News https://ift.tt/2rfpGwQ





No comments:
Post a Comment