हिंदी न्यूज़ – Mohammad Shahzad smashed 74 runs in just 16 balls in T10 League- अफगानिस्तान के ‘धोनी’ ने 16 गेंदों में जमाए 8 छक्के-6 चौके, महज 17 मिनट के अंदर दिलाई टीम को जीत! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Thursday, 22 November 2018

हिंदी न्यूज़ – Mohammad Shahzad smashed 74 runs in just 16 balls in T10 League- अफगानिस्तान के ‘धोनी’ ने 16 गेंदों में जमाए 8 छक्के-6 चौके, महज 17 मिनट के अंदर दिलाई टीम को जीत!


Video: मोहम्मद शहजाद ने 16 गेंदों में जमाए 8 छक्के-6 चौके, महज 17 मिनट के अंदर दिलाई टीम को जीत!
अफगानिस्तान के ‘धोनी’ ने 16 गेंदों में जमाए 8 छक्के-6 चौके, महज 17 मिनट के अंदर दिलाई टीम को जीत!
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 7:56 AM IST

शारजाह में चल रही टी10 लीग में अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया. बुधवार को राजपूत टीम के लिए खेलते हुए शहजाद ने महज 16 गेंदों में 74 रन ठोक डाले, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने सिंधी टीम को महज 4 ओवरों में हरा दिया.

सिंधी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 95 रन बनाए थे लेकिन मोहम्मद शहजाद ने क्रीज पर उतरते ही आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. शहजाद ने 16 में से 14 गेंदों पर बाउंड्री लगाई. उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए.

शहजाद का स्ट्राइक रेट 462.50 रहा और उन्होंने एक भी डॉट गेंद नहीं खेली. शहजाद ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

आपको बता दें शहजाद टी10 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये टी10 लीग में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. शहजाद एक पारी में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शहजाद ने किसी खराब गेंदबाज के खिलाफ ये रन बनाए हों. उन्होंने जोफ्रा आर्चर, तिसारा परेरा और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाजों पर ये रन बटोरे. शहजाद ने तिसारा परेरा की सभी 6 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया. उनके ओवर में शहजाद ने 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए कुल 30 रन बटोरे.

और भी देखें

Updated: November 18, 2018 10:14 PM ISTखतरे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2KrNEh0

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages