अफगानिस्तान के ‘धोनी’ ने 16 गेंदों में जमाए 8 छक्के-6 चौके, महज 17 मिनट के अंदर दिलाई टीम को जीत!
Updated: November 22, 2018, 7:56 AM IST
सिंधी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 95 रन बनाए थे लेकिन मोहम्मद शहजाद ने क्रीज पर उतरते ही आतिशी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. शहजाद ने 16 में से 14 गेंदों पर बाउंड्री लगाई. उन्होंने 8 छक्के और 6 चौके लगाए.
शहजाद का स्ट्राइक रेट 462.50 रहा और उन्होंने एक भी डॉट गेंद नहीं खेली. शहजाद ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
आपको बता दें शहजाद टी10 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये टी10 लीग में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. शहजाद एक पारी में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ऐसा नहीं है कि मोहम्मद शहजाद ने किसी खराब गेंदबाज के खिलाफ ये रन बनाए हों. उन्होंने जोफ्रा आर्चर, तिसारा परेरा और मोहम्मद नवाज जैसे गेंदबाजों पर ये रन बटोरे. शहजाद ने तिसारा परेरा की सभी 6 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया. उनके ओवर में शहजाद ने 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए कुल 30 रन बटोरे.
from Cricket – India News https://ift.tt/2KrNEh0




No comments:
Post a Comment