अगर आप कोई छोटी रकम का लोन लेना चाहते हैं तो आपके फोन की ऐप आपकी मदद कर सकती है. जी हां Mobikwik इंस्टेंट लोन ऑफर करता है जिसके ज़रिए कस्टमर्स महज़ 90 सेकेंड के अंदर लोन पा सकते हैं. कंपनी दावा करती है कि सिर्फ 90 सेकेंड में बाइक, मोबाइल जैसी चीज़ों के लिए 60,000 रुपये तक का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं. कंपनी की दी गई जानकारी के मुताबिक, मोबिक्विक लोगों के क्रेडिट हिस्ट्री को देखकर लोन देता है. इंटरेस्ट रेट सबसे लिए एक सामान नहीं है. इंट्रेस्ट रेट लोन अप्लाई करते हुए ही जनरेट होता है और इंटरेस्ट रेट करीब 15 फीसदी से शुरू होता है. आगे बताया गया कि लोन अमाउंट को बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2yTqfAG



No comments:
Post a Comment