स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में लगातार दो विकेट झटकते हुए टीम इंडिया को हार की ओर धकेल दिया.
Updated: November 21, 2018, 8:53 PM IST
मैच के बाद फिंच ने कहा, “मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया खासकर बल्लेबाजी के दौरान मध्य के ओवरों में. इसके बाद गेंदबाजों ने अच्छा काम किया.” आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. फिंच ने इस ओवर की जिम्मेदारी मार्कस स्टोइनिस को दी. स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में भारत के दो अहम विकेट- दिनेश कार्तिक और क्रूणाल पांड्या को आउट कर भारत की हार तय कर दी. फिंच ने स्टोइनिस के बारे में कहा, “मुझे स्टोइनिस पर आत्मविश्वास था क्योंकि ऐसे मौकों को लेकर वह पिछले कुछ समय से जमकर प्रैक्टि कर रहे थे. मैंने उन्हें खासकर आखिरी में इस काम के लिए रोके रखा था. वह जानते थे कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने अपनी रणनीति को अच्छे से लागू किया.”
स्टोइनिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए. उन्होंने भारत के दो अहम बल्लेबाजों को आउट किया जिनमें लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली के विकेट लिए. जाम्पा ने चार ओवरों में 5.50 की औसत से 22 रन दिए. उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
जाम्पा ने कहा, “यह मेरे लिए अच्छा अहसास है. विराट जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनको आउट करना मेरे लिए बड़ी बात है. विकेट के पीछे मैं कारे पर ज्यादा विश्वास नहीं करता लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया.” ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.ये भी पढ़ें: मैच हारने के बाद कोहली ने कहा- चीजों पर अब ज्यादा सोचने का समय नहीं है
from Cricket – India News https://ift.tt/2Ty81gv




No comments:
Post a Comment