हिंदी न्यूज़ – एरन फिंच ने बताया कि क्यों उन्होंने आखिरी ओवर स्टोइनिस से फिंकवाया- Marcus Stoinis has been practicing a lot that’s why I gave him last over, says Aaron Finch - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 21 November 2018

हिंदी न्यूज़ – एरन फिंच ने बताया कि क्यों उन्होंने आखिरी ओवर स्टोइनिस से फिंकवाया- Marcus Stoinis has been practicing a lot that’s why I gave him last over, says Aaron Finch


IANS
Updated: November 21, 2018, 8:53 PM IST
एरन फिंच ने बताया कि क्यों उन्होंने आखिरी ओवर स्टोइनिस से फिंकवाया
स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में लगातार दो विकेट झटकते हुए टीम इंडिया को हार की ओर धकेल दिया.
IANS

Updated: November 21, 2018, 8:53 PM IST

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरन फिंच ने भारत के खिलाफ बुधवार को पहले टी-20 मैच में मिली जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया. गाबा मैदान पर खेले गए इस मैच में भारत को जीत के लिए 174 रनों की दरकार थी लेकिन टीम चार रनों से चूक गई. भारत को डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से यह लक्ष्य मिला था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी के दौरान 16.1 ओवरों में बारिश आ गई थी, जिसके कारण मैच 17 ओवरों का कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे. इसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को 174 रनों का लक्ष्य मिला था.

मैच के बाद फिंच ने कहा, “मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया खासकर बल्लेबाजी के दौरान मध्य के ओवरों में. इसके बाद गेंदबाजों ने अच्छा काम किया.” आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. फिंच ने इस ओवर की जिम्मेदारी मार्कस स्टोइनिस को दी. स्टोइनिस ने आखिरी ओवर में भारत के दो अहम विकेट- दिनेश कार्तिक और क्रूणाल पांड्या को आउट कर भारत की हार तय कर दी. फिंच ने स्टोइनिस के बारे में कहा, “मुझे स्टोइनिस पर आत्मविश्वास था क्योंकि ऐसे मौकों को लेकर वह पिछले कुछ समय से जमकर प्रैक्टि कर रहे थे.  मैंने उन्हें खासकर आखिरी में इस काम के लिए रोके रखा था. वह जानते थे कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने अपनी रणनीति को अच्छे से लागू किया.”

स्टोइनिस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए. उन्होंने भारत के दो अहम बल्लेबाजों को आउट किया जिनमें लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली के विकेट लिए. जाम्पा ने चार ओवरों में 5.50 की औसत से 22 रन दिए. उन्हें अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

जाम्पा ने कहा, “यह मेरे लिए अच्छा अहसास है. विराट जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उनको आउट करना मेरे लिए बड़ी बात है. विकेट के पीछे मैं कारे पर ज्यादा विश्वास नहीं करता लेकिन उन्होंने सही फैसला लिया.” ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.ये भी पढ़ें: मैच हारने के बाद कोहली ने कहा- चीजों पर अब ज्यादा सोचने का समय नहीं है

और भी देखें

Updated: November 16, 2018 04:22 PM ISTजो रूट ने कोहली को पीछे छोड़ा



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2Ty81gv

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages