India vs West Indies, 5th ODI: सुनील गावस्कर के हाथों से मिला राहुल द्रविड़ को ये ‘सम्मान’
Updated: November 1, 2018, 2:28 PM IST
गावस्कर ने द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट की काफी सेवा की है और वो इस ग्रुप में शामिल होने के हकदार हैं.द्रविड़ को इसी साल जुलाई में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग के साथ आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
Rahul Dravid becomes the 5th Indian to be inducted in the @ICC Hall of Fame. Congratulations to the legend on joining a list of all-time greats across generations. pic.twitter.com/RAyQ8KrtWR
— BCCI (@BCCI) November 1, 2018
आपको बता दें भारत की ओर से बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को 2009 में हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए थे. इसके बाद 2015 में अनिल कुंबले और अब राहुल द्रविड़ को ये सम्मान हासिल हुआ है. जल्द ही सचिन भी इस क्लब में शामिल होंगे.
from Cricket – India News https://ift.tt/2PxYXZR




No comments:
Post a Comment