खराब फील्डिंग की वजह से खत्म हो गया था करियर, अब टीम इंडिया को जिताने वाला है वर्ल्ड कप!
Updated: November 22, 2018, 1:42 PM IST
हरमनप्रीत ने मैच से पहले कहा ,‘‘ हमारी रणनीति बेहतर हुई है और लक्ष्य बड़े हुए हैं. आत्मविश्वास भी बढा है. मैं रमेश पोवार को इसका श्रेय देना चाहूंगी क्योंकि उनके आने के बाद से हमारा रवैया और मानसिकता बदली है. ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा , बदला लेना नहीं.’’ इंग्लैंड ने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था. भारतीय टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में अपने सारे लीग मैच जीते हैं. हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमें वर्तमान में जीना होगा. फिलहाल हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अतीत के बारे में सोचने की बजाय हमें लय कायम रखने पर फोकस करना होगा.’’

आपको बता दें पोवार ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट और वनडे में 34 विकेट अपने नाम किए. पोवार का वजन काफी ज्यादा था जिसकी वजह से उनकी फील्डिंग अच्छी नहीं थी. इसी वजह से पोवार को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. हालांकि उनकी ऑफ स्पिन बेहद ही गजब की थी.
from Cricket – India News https://ift.tt/2QcqRef




No comments:
Post a Comment