हिंदी न्यूज़ – India vs England: Harmanpreet Kaur lauds coach Ramesh Powar’s contribution in ICC Women’s World T20- खराब फील्डिंग की वजह से खत्म हो गया था करियर, अब टीम इंडिया को जिताने वाला है वर्ल्ड कप! - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Thursday, 22 November 2018

हिंदी न्यूज़ – India vs England: Harmanpreet Kaur lauds coach Ramesh Powar’s contribution in ICC Women’s World T20- खराब फील्डिंग की वजह से खत्म हो गया था करियर, अब टीम इंडिया को जिताने वाला है वर्ल्ड कप!


खराब फील्डिंग की वजह से खत्म हो गया था करियर, अब टीम इंडिया को जिताने वाला है वर्ल्ड कप!
खराब फील्डिंग की वजह से खत्म हो गया था करियर, अब टीम इंडिया को जिताने वाला है वर्ल्ड कप!
News18Hindi

Updated: November 22, 2018, 1:42 PM IST

मुंबई रणजी टीम के धाकड़ ऑफ स्पिनर और रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू करने वाले रोमेश पोवार अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच हैं. उनकी अगुवाई में ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. पोवार की रणनीतियों का ही नतीजा है जिसकी वजह से टीम इंडिया ने अबतक बिना मैच गंवाए अंतिम 4 में जगह बनाई है. अब शुक्रवार को भारतीय टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी. इस अहम मुकाबले से पहले टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कोच पोवार की तारीफ की.

हरमनप्रीत ने मैच से पहले कहा ,‘‘ हमारी रणनीति बेहतर हुई है और लक्ष्य बड़े हुए हैं. आत्मविश्वास भी बढा है. मैं रमेश पोवार को इसका श्रेय देना चाहूंगी क्योंकि उनके आने के बाद से हमारा रवैया और मानसिकता बदली है. ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा , बदला लेना नहीं.’’ इंग्लैंड ने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था. भारतीय टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में अपने सारे लीग मैच जीते हैं. हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हमें वर्तमान में जीना होगा. फिलहाल हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अतीत के बारे में सोचने की बजाय हमें लय कायम रखने पर फोकस करना होगा.’’

आपको बता दें पोवार ने भारत के लिए 2 टेस्ट और 31 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 6 विकेट और वनडे में 34 विकेट अपने नाम किए. पोवार का वजन काफी ज्यादा था जिसकी वजह से उनकी फील्डिंग अच्छी नहीं थी. इसी वजह से पोवार को टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. हालांकि उनकी ऑफ स्पिन बेहद ही गजब की थी.

और भी देखें

Updated: November 18, 2018 10:14 PM ISTखतरे में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2QcqRef

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages