जैसा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज इस साल की आखिरी सीरीज है ऐसे में सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया (SPN) ने दर्शकों के मैच देखने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई सारे पहलुओं को ध्यान में लिया है. इन दोनों टीमों के बीच अक्सर मुकाबले टक्कर के रहे हैं, ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इस बार भी कड़े मुकाबले का इंतजार होगा.
इस बार, सोनी का Extraaa Innings एक नए लुक और डिजाइन में नजर आएगा. इस दौरान दर्शक माहिर क्रिकेट एक्सपर्ट्स से रूबरू होंगे. पैनलिस्ट मैच के पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद के एनालिसिस के बारे में बात करेंगे. इस पैनल में सुनील गावस्कर, माइकल क्लार्क, हरभजन सिंह, आशीष नेहरा, रॉबिन उथप्पा, गौतम गंभीर, मार्क बाउचर, निक नाइट, डॉमिनिक कॉर्क, मुरली कार्तिक, संजय मांजरेकर, मोहम्मद कैफ, हर्षा भोगले, गौरव कपूर, दीप दासगुप्ता और विवेक राजदान होंगे.
पैनल में उन तमाम लीजेंड को शामिल किया गया है जिनके पास क्रिकेट में सालों का अनुभव .है साथ ही समकालीन क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी शामिल किया गया है जो दर्शकों को क्रिकेट मैच का गहराई से एनालिसिस बता सकें. सभी मैचों का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में किया जाएगा ताकि पूरे भारत में लोगों के मैच देखने के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके.ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया 4 रन से जीता, आखिरी मौके पर चूके भारतीय बल्लेबाज़
from Cricket – India News https://ift.tt/2Af7mbg



No comments:
Post a Comment