वॉट्सऐप के स्टीकर फीचर का इस्तेमाल आप मैसेंजर के स्टीकर की तरह ही कर सकते हैं
Updated: November 1, 2018, 1:10 PM IST
वॉट्सऐप ने इस बात को कन्फर्म किया है आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स को स्टीकर फीचर मिलने लगेगा जिसका वे फेसबुक मैसेंजर की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे. बता दें कि स्टीकर आइकन भी इमोजी आइकन की तरह कीबोर्ड पर नजर आएगा. अगर आप अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं तो बीटा वर्जन डाउनलोड कर या फिर वॉट्सऐप को अपडेट कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 749 रुपये में खरीदें Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन, ये है तरीका
वॉट्सऐप को अपडेट करने के बाद आप कोई भी चैट खोल लें. अगर आप आईओएस यूजर हैं तो टेक्स्ट फील्ड में स्टीकर आइकन नजर आएगा वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को यह इमोजी आइकन में ही नजर आएगा. स्टीकर ओपन करने के लिए आपको ‘+’ के साइन पर क्लिक करना होगा, जो ऊपर की ओर दिखाई देगा. जहां आपको व्हाट्सएप स्टीकर पैक मिलेगा. इन स्टीकर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको इन पैक्स पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप इन स्टीकर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे.ये भी पढ़ेंः
डुअल कैमरा सेटअप और जबरदस्त फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगा Lenovo Z5 Pro
इस क्रेडिट कार्ड से Amazon पर करें शॉपिंग, हमेशा मिलेगा 5% तक का रिवॉर्ड प्वाइंट
from Apps – India News https://ift.tt/2P2Nan1




No comments:
Post a Comment