Jio cinema के आने से किसी भी कैटगरी की फिल्म कभी भी और कहीं भी देखी जा सकती है. ट्रैवल कर रहे हों या बोर हो रहे हों, जियो पर फिल्में देखना आसान है. इसमें कार्टून से लेकर ऐक्शन तक की सारी कैटगरी मौजूद है, जो यूज़र्स के मनोरंजन का बेहतरीन ज़रिया है. मगर फिल्में देखने में एक वक्त पर बहुत परेशानी होती है, जब हमारे फोन में इंटरनेट नहीं होता. ऐसे में अगर आपको पता चले कि फोन में इंटरनेट ना होने के बावजूद आप आसानी से कोई भी फिल्म देख सकते हैं तो यकीन नहीं करेंगे ना आप. जी हां हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कि कैसे बिना इंटरनेट के भी Jio Cinema पर फिल्में देखी जा सकती है.
from Mobile Tec – India News https://ift.tt/2zBA0Ut



No comments:
Post a Comment