इकाना स्टेडियम (तस्वीर-पीटीआई)
Updated: November 6, 2018, 9:14 AM IST
यूपी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा है. अब इकाना स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा.
लखनऊ में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इकाना ग्रुप को ज़मीन दी थी. LDA और इकाना ग्रुप के बीच करार के मुताबिक इस मैदान का नाम ‘इकाना स्टेडियम’ रखा जाना था, लेकिन योगी सरकार ने रातों रात स्टेडियम का नाम बदल दिया.
बढ़ गई है बीसीसीआई की परेशनी!ऐसे में आखिरी वक्त पर नाम बदलने से कई तरह की परेशानियां खड़ी हो गई है. मैच आज शाम को खेला जाना है. बीसीसीआई को कुछ ही घंटों में स्टेडियम में कई जगह नाम के पुराने होर्डिंग को बदलने होंगे. इसके अलावा मैच का लाइव टेलीकास्ट करने वाली कंपनी को भी स्कोरकार्ड से लेकर कई ग्राफिक्स में फटाफट नाम बदलना होगा. आईसीसी के अधिकारी भी परेशान हैं… रिकॉर्ड बुक में नए सिरे से एंट्री करनी होगी.
बता दें, लखनऊ में 24 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है. राजधानी के इकाना स्टेडियम में 6 नवंबर को इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच होना है. अब यह मैच आधिकारिक रूप से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

from Cricket – India News https://ift.tt/2PKw4dg




No comments:
Post a Comment