हिंदी न्यूज़ – WhatsApp पर इस नंबर से जानें कहां पहुंची आपकी ट्रेन, ऐसे करें चेक, Know your train status in WhatsApp. - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 31 October 2018

हिंदी न्यूज़ – WhatsApp पर इस नंबर से जानें कहां पहुंची आपकी ट्रेन, ऐसे करें चेक, Know your train status in WhatsApp.


WhatsApp पर इस नंबर से जानें कहां पहुंची आपकी ट्रेन, ऐसे करें चेक
आप एक नंबर पर WhatsApp करके किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति, स्टेशन पहुंचने के समय के बारे में पता लगा सकते हैं.
News18Hindi

Updated: August 1, 2018, 7:19 AM IST

घर से रेलवे स्टेशन के लिए निकलने से पहले हम सभी यह जानना चाहते हैं कि ट्रेन अभी कहां है और यह कितनी देर में स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन की स्थिति कंफर्म होने के बाद ही हम घर से निकलते हैं. ट्रेन कितनी देर में स्टेशन पहुंचेगी यह जानने के लिए अब आपको किसी नंबर पर फोन करने या मोबाइल में कोई वेबसाइट देखने की जरूरत नहीं है. अब आप WhatsApp (वॉट्सऐप) पर एक नंबर से अपनी ट्रेन की स्थिति का पता लगा सकते हैं. यानी, आप WhatsApp पर यह जान सकते हैं कि आपकी ट्रेन अभी कहां पर है और कितनी देर में वह आपके स्टेशन पर पहुंचेगी.

इस नंबर से जानें कहां पहुंची आपकी ट्रेन
भारतीय रेलवे, WhatsApp पर ट्रेनों की चलने स्थिति (रनिंग स्टेटस) के बारे में जानकारी दे रहा है. रेलवे ने इसके लिए ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी MakeMyTrip (मेकमाय ट्रिप) के साथ साझेदारी की है. इसमें आप एक नंबर पर WhatsApp करके किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति, स्टेशन पहुंचने के समय के बारे में पता लगा सकते हैं. WhatsApp पर किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति आप 7349389104 नंबर से जान सकते हैं. सबसे पहले आपको इस नंबर को अपने मोबाइल फोन में Save (सेव) करना होगा. कोई ट्रेन इस समय कहां पर है, यह जानने के लिए इस नंबर की चैट को ओपन करें और अपनी ट्रेन का नंबर इस पर मैसेज कर दें. आपका मैसेज जैसे ही डिलीवर होगा आपको 10 सेकेंड के भीतर अपनी ट्रेन की पोजिशन के बारे में मालूम चल जाएगा. यानी, आपके WhatsApp में ट्रेन की स्थिति के बारे में मैसेज आ जाएगा.

आपकी सीट कंफर्म हुई या नहीं, जान सकते हैं आपमैसेज में इस बात का जिक्र होगा कि अभी ट्रेन कहां है और यह कितने बजे तक आपके स्टेशन पर पहुंचेगी. आप इस बात का ध्यान रखें कि सर्वर तक आपका मैसेज तभी पहुंचेगा, जब उसमें दो ब्लू टिक आ जाएं. इसी तरह, इस नंबर पर आप अपना PNR नंबर भेजकर अपनी ट्रेन बुकिंग के डिटेल्स जान सकते हैं. यानी, आप पता कर सकते हैं कि आपकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं.

और भी देखें

Updated: October 31, 2018 03:26 PM ISTVIDEO: WhatsApp पर अपने दोस्तों को ऐसे भेज सकते हैं मज़ेदार Stickers



Source link



from Apps – India News https://ift.tt/2yIjzoy

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages