आप एक नंबर पर WhatsApp करके किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति, स्टेशन पहुंचने के समय के बारे में पता लगा सकते हैं.
Updated: August 1, 2018, 7:19 AM IST
इस नंबर से जानें कहां पहुंची आपकी ट्रेन
भारतीय रेलवे, WhatsApp पर ट्रेनों की चलने स्थिति (रनिंग स्टेटस) के बारे में जानकारी दे रहा है. रेलवे ने इसके लिए ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी MakeMyTrip (मेकमाय ट्रिप) के साथ साझेदारी की है. इसमें आप एक नंबर पर WhatsApp करके किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति, स्टेशन पहुंचने के समय के बारे में पता लगा सकते हैं. WhatsApp पर किसी भी ट्रेन की मौजूदा स्थिति आप 7349389104 नंबर से जान सकते हैं. सबसे पहले आपको इस नंबर को अपने मोबाइल फोन में Save (सेव) करना होगा. कोई ट्रेन इस समय कहां पर है, यह जानने के लिए इस नंबर की चैट को ओपन करें और अपनी ट्रेन का नंबर इस पर मैसेज कर दें. आपका मैसेज जैसे ही डिलीवर होगा आपको 10 सेकेंड के भीतर अपनी ट्रेन की पोजिशन के बारे में मालूम चल जाएगा. यानी, आपके WhatsApp में ट्रेन की स्थिति के बारे में मैसेज आ जाएगा.
आपकी सीट कंफर्म हुई या नहीं, जान सकते हैं आपमैसेज में इस बात का जिक्र होगा कि अभी ट्रेन कहां है और यह कितने बजे तक आपके स्टेशन पर पहुंचेगी. आप इस बात का ध्यान रखें कि सर्वर तक आपका मैसेज तभी पहुंचेगा, जब उसमें दो ब्लू टिक आ जाएं. इसी तरह, इस नंबर पर आप अपना PNR नंबर भेजकर अपनी ट्रेन बुकिंग के डिटेल्स जान सकते हैं. यानी, आप पता कर सकते हैं कि आपकी सीट कंफर्म हुई है या नहीं.
from Apps – India News https://ift.tt/2yIjzoy




No comments:
Post a Comment