हिंदी न्यूज़ – डेविड वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ पर बैन जारी रहेगा-क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया. David Warner and Steve Smith ban continue, says Cricket Australia - News India

Browse the top news headlines from India on Crime, Education, Politics, Current Affairs, Sports, Entertainment, Technology and Indian Business News at The Indian Express.

Breaking

Free Hosting

Wednesday, 31 October 2018

हिंदी न्यूज़ – डेविड वॉर्नर और स्‍टीव स्मिथ पर बैन जारी रहेगा-क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया. David Warner and Steve Smith ban continue, says Cricket Australia


टीम इंडिया से हार मंजूर लेकिन ये काम नहीं करेगा क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर-स्‍टीव स्मिथ
News18Hindi

Updated: October 31, 2018, 11:00 AM IST

साउथ अफ्रीका दौरे पर बॉल टेंपरिंग के कारण 12-12 महीने का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की सजा को कम करने के लिए भले ही आवाजें उठ रही हों, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि सजा को कम नहीं किया जाएगा. अगले महीने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने अपील की थी कि इन खिलाड़ियों को काफी कठोर सजा दी गई है और अब उसे कम कर देना चाहिए. जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इससे इत्तेफाक नहीं रखता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन डेविड पीवर ने साफ किया है कि यह सजा कम नहीं होगी.

गेंद से छेड़खानी का यह मामला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम पर इस साल मार्च में हुआ था. उस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गेंद पर रेगमाल रगड़ते पाया गया था. इसके बाद तत्कालीन कप्तान स्मिथ, उपकप्तान वॉर्नर और बल्लेबाज़ बेनक्रॉफ्ट पर प्रतिबंध लगाया गया था, जबकि कोच डेरेन लीमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 नवंबर से शुरू हो रहा है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीन टी20, चार टेस्ट और तीन वनडे खेलेगी. यह दौरा 21 जनवरी, 2019 को खत्म होगा. जबकि वॉर्नर-स्मिथ का बैन अप्रैल 2019 में खत्म होगा. इन दोनों के साथ ही इस मसले पर 9 महीने का बैन झेल रहे बेनक्रॉफ्ट अगले साल जनवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट खेले के लिए आजाद हो जाएंगे. सच कहा जाए तो स्मिथ और वॉर्नर का भारत के खिलाफ ना खेलना उसकी हार का कारण भी बन सकता है, लेकिन क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ये जोखिम भी लेने को तैयार है.

और भी देखें

Updated: October 29, 2018 08:41 PM ISTअंबाती रायुडू ने लगाया तीसरा वनडे शतक



Source link



from Cricket – India News https://ift.tt/2QbGtf4

No comments:

Post a Comment

SEO Web Hosting

Pages